NIN Network

उत्तराखंड से देहरादून से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां एक किराये के घर में एक दंपत्ति की सड़ी गली लाश मिली। लाशों से आ रही बदबू के बीच जब पुलिस पहुंची तो उन्हें लाशों के बीच से पांच दिन का बच्चा सुरक्षित मिला।

टर्नर रोड सी-13 स्थित किराये के कमरे में रहने वाले दंपती के शव बंद कमरे में सड़ी गली अवस्था में मिले हैं। शवों के बीच में उनका पांच दिन का बच्चा सुरक्षित मिला, जिसे इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फॉरेंसिक टीम को मृतकों के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले।

प्राथमिक जांच में पुलिस दंपती के आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। हालांकि, पूरा कमरा खून से सना हुआ था, लेकिन यह खून उनके नाक से बह रहा था। दरवाजा खोलने पर हर तरफ दुर्गंध आ रही थी। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन शिशुपाल राणा के अनुसार, मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि टर्नर रोड स्थित एक घर से काफी दुर्गंध आ रही है।

डिलीवरी के बाद घर लौटी थी पत्नी
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि टर्नर रोड सी-13 में मकान मालिक सोहेल निवासी जोशियाडा (उत्तरकाशी) के मकान में काशिफ निवासी चहलोली थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी अनम के साथ पिछले चार महीने से रह रहा था। बीते शुक्रवार को ही उसकी पत्नी डिलीवरी के बाद अस्पताल से बच्चे के साथ कमरे में लौटी थी।

कमरा खोला तो पड़े मिले पति-पत्नी के शव
थानाध्यक्ष के अनुसार, काशिफ के किराये के कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी। मौके पर जाली काटकर कुंडी खोली तो दरवाजा खुला। मौके पर पुलिस को दंपती के शव कमरे के फर्श पर पड़े मिले, जिनसे काफी बदबू आ रही थी।

दोनों शव लगभग दो-तीन दिन पुराने लग रहे थे, क्योंकि दोनों शव काफी फूल चुके थे और कमरे में काफी खून जमा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जहां टीम ने दोनों शवों को चेक किया। उनके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। मौके पर जो खून बहा था वह उनके नाक और मुंह से निकल रखा था।

शवों के बीच मिला नवजात
दोनों मृतकों के बीच में एक छोटा बच्चा सुरक्षित मिला जो चार-पांच दिन का बताया जा रहा है। बच्चे को एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया, जो कि सकुशल बताया जा रहा है। इन नवजात को फिलहाल पुलिस अस्पताल में रखे हुए हैं।

आत्महत्या की बात आ रही है सामने
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया दंपती के आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतकों के स्वजन को मौके पर बुलाया गया तो जानकारी मिली कि काशिफ की एक साल पहले ही दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी से एक पांच साल का बच्चा है। पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि दो-तीन दिन पति ने फोन नहीं उठाया और फिर फोन स्विच ऑफ आने लगा। मंगलवार को वह पति को देखने के लिए खुद देहरादून पहुंची। दोपहर में वह टर्नर रोड स्थित पति के कमरे में पहुंची तो देखा कि उनके दरवाजे बंद मिले। इसके बाद नुसरत ने अपनी सास व देवर को सूचना दी।

11 जून को घर आने की बात कही थी, उधार लिए थे पांच लाख
काशिफ की पहली पत्नी नुसरत ने बताया कि उनकी आखिरी बार 10 जून की रात को बात हुई थी। काशिफ ने बताया था कि वह 11 जून को गांव आ रहा है। काशिफ ने किसी से पांच लाख रुपये उधार लिए थे, जो कि उसने वापस करने थे। उधार देने वाले व्यक्ति ने 10 जून तक का समय दिया था। इससे पूर्व भी पति ने उधार ली रकम लौटाने को दो बार समय मांगा था।

Courtesy

https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-the-newborn-remained-alive-for-three-days-amidst-the-rotten-dead-bodies-of-the-parents-in-dehradun-23440981.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *