मौसम विज्ञानी डॉ नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आने वाले दिनों में तापमान 40-45 के पास पहुंच सकता है। इस समय बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हीट वेव (लू) जारी है। आने वाले पांच दिनों में इन हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
42 डिग्री से ऊपर गया तापमान
दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के शहरों में गर्मी पसीने छुटा रही है। तेज धूप और गर्म हवा के चलते लोग परेशान हो गए हैं। मंगलवार को सुबह होते ही गर्मी परेशान करने लगी। दोपहर में 12 बजते ही तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था।
मंगलवार को तापमान भी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में 42 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया है। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
तूफान की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कुछ राहत मिलने की संभावना
हालांकि गुजरात में आए बिपारजॉय चक्रवात की वजह से दिल्ली-एसीआर में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है। निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अरब सागर में तेजी से बढ़ रहे चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव में 15 और 16 जून को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। विभाग के अनुसार, 17 और 18 जून को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
Courtesy