Cyclone Biparjoy Live News: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 150 किमी की रफ्तार से आज शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। चक्रवाती बिपरजॉय का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज 15 जून को गुजरात और महाराष्ट्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। जिसके कारण, 16 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी वर्षा हो सकती है।
एहतियात के तौर पर पश्चिमी रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रेलवे ने 32 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और 26 ट्रेनों को शार्ट आरिजनेट किया है। मौसम के आधार पर यह ट्रेनें 16 जून से नियमित रूप से चलेंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात में लगभग 74 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेज दिया गया है।