NIN Network

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की हत्या की घटना को 1 साल हो गए हैं। इस्लामी कट्टरपंथियों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी थी। उनका गुनाह था कि उन्होंने भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया। जिस मालदास स्ट्रीट बाजार में ये घटना हुई, वहाँ आज भी लोग नहीं आते। यहीं कन्हैया लाल तेली दर्जी का काम करते थे। बाजार की गलियों में लगभग 300 दुकानें हैं जहाँ लोगों का हुजूम उमड़ता था, लेकिन अब सन्नाटा ही यहाँ की तस्वीर है।

त्योहारों पर यहाँ मेले जैसा माहौल रहता था। इसी बाजार की भूतमहल गली में कन्हैया लाल तेली का टेलर शॉप था। वहाँ अब एक खालीपन है, जिसका नुकसान दुकानदारों को हो रहा है। कुछ दुकानदार शटर तो खोलते हैं, लेकिन डर का माहौल बना रहता है। आसपास के गाँवों के अलावा कई जिलों के लोग यहाँ बड़ी संख्या में खरीददारी करने आते थे। कुछ दुकानें खाली हैं तो एकाध पर कुछ ग्राहक दिख जाते हैं। गली में 15-20 में से 2 दुकानें ही सामान्यतः खुली रहती हैं, जिनमें से एक का शटर आधा ही खुला रहता है।

‘दैनिक भास्कर’ ने कन्हैया लाल तेली की हत्या के एक वर्ष पूरे होने पर की गई अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग में बताया है कि दुकानदार कहते हैं कि वो खुद डरे हुए हैं, उनके घर वाले डरे हुए हैं। वो मीडिया के सामने अपना चेहरा नहीं लाना चाहते। उन्होंने बताया कि इस इलाके के अधिकतर व्यापारी चले गए। जो कुछ घर हैं, उसके लोग ताला लगा कर भीतर ही रहते हैं। पहले रात 10 बजे तक बाजार में रौनक रहती थी, अब 6 बजे तक दुकानदार घर चले जाते हैं।

जो बचे हुए हैं, वो वो भी कुछ और करने की सोच रहे। कुछ अपनी दुकान लेकर कहीं और शिफ्ट हो गए। एक अन्य टेलर ने बताया कि मंदी का माहौल है, ऊपर से इस घटना ने लोगों को डरा दिया। वहाँ पिछले 3 दशक से कपड़ों की दुकान चला रहे एक व्यापारी ने बताया कि कारोबार ठंडा पड़ा हुआ है। कई दुकानों में कभी-कभी दिन भर बोहनी नहीं होती, दिन भर दुकानदार बैठे रह जाते हैं। अब गुंडागर्दी जैसा माहौल नहीं है, लेकिन बाजार से रौनक गायब है।

एक कॉस्मेटिक दुकान वाले ने बताया कि लोग भाईचारे के साथ रह रहे हैं, लेकिन बाजार 30% डाउन है। उन्होंने कहा कि सब ठीक होने में समय लगेगा। उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की हत्या के कुछ दिन बाद ही जगन्नाथ यात्रा को कड़ी सुरक्षा में निकाला गया था। मुहर्रम में जब ताजिए में आग लग गई थी तो हिन्दुओं ने उसे बुझाया। NIA, ATS और STF समेत कई सुरक्षा एजेंसियों का उदयपुर में डेरा डाला था। कन्हैया लाल तेली का परिवार अब भी खौफ में है।

28 जून, 2023 को हुई इस घटना के बाद ‘सर तन से जुदा’ गिरोह के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हुआ था। कन्हैया लाल तेली के परिवार के घर के बाहर अब भी पुलिसकर्मी रहते हैं। पत्नी जसोदा अपने दिवंगत पति की सिलाई मशीन को निहारती रहती हैं। आए दिन उनके सिले कपड़ों को लेकर बैठ जाती हैं। इन्हें लोगों को दिखाती हैं। पिता के बिना बेटे अपना जन्मदिन तक नहीं मनाते। पत्नी को आज तक उनके पति की हत्या का वीडियो नहीं दिखाया गया है, वो कहती हैं कि उनके हाथ में हो तो हत्यारों को मार दें।

बड़ा बेटा चप्पल नहीं पहनता है और बाल नहीं कटवाता है, प्रण है कि पिता के हत्यारों को फाँसी मिलने तक वो वैसे ही रहेगा। अस्थियाँ भी तभी विसर्जित होंगी। परिवार के लोगों को चाय पीने जाने से लेकर बीमारी होने पर अस्पताल तक जाने के लिए पुलिस से अनुमति लेकर सुरक्षा के साथ जाना होता है। छोटे बेटे की फार्मेसी की पढ़ाई छूट गई। होली-दीवाली जैसे त्योहारों पर मातम का माहौल रहता है। बेटे थोड़े भी लेट हो जाते हैं तो माँ को चिंता रहती है।

अब पारिवारिक माहौल भी नहीं रहा क्योंकि लोगों ने उनके यहाँ आना-जाना छोड़ दिया है। पत्नी कहती हैं कि धानमंडी थाने ने इस मामले में काफी लापरवाही बरती। फ़ास्टट्रैक कोर्ट में 6 महीने में हत्यारों को सज़ा दिलाने की बात हुई थी, वो वादा भी अब तक अधूरा है। कन्हैया लाल तेली हत्याकांड पर फिल्म भी बनने वाली है। उदयपुर प्रोडक्शन कंपनी की टीम आने वाली है, जो सारे कैरेक्टर्स को समझेगी। इससे ये कहानी देश को और अच्छे से पता चलेगी।

Courtesy: OpIndia

https://hindi.opindia.com/national/one-year-of-kanhaiya-lal-teli-murder-udaipur-rajasthan-maldas-street-market-silence-family-in-fear/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *