NIN Network

आपको कन्हैया लाल तेली याद हैं? राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल तेली, जिनका गला सिर्फ रेत कर सिर्फ इसीलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। अब इस पूरे प्रकरण पर फिल्म बनने जा रही है। 28 जून, 2022 को हुए इस हत्याकांड को गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने अंजाम दिया था। वो फ़िलहाल जेल में हैं। हत्या के बाद उन्होंने हथियार दिखाते हुए हँस कर वीडियो भी बनाया था।

मुंबई स्थित एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने कन्हैया लाल तेली हत्याकांड पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है, जिसके लिए कंपनी की एक टीम उदयपुर आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार (28 जून, 2023) को उक्त प्रोडक्शन हाउस की टीम राजस्थान के उदयपुर पहुँचेगी। उदयपुर को झीलों का नगर कहा जाता है, लेकिन इस घटना ने जिले के पर्यटन को भी काफी क्षति पहुँचाई थी। कन्हैया लाल के हत्यारों के कनेक्शन अजमेर दरगाह के चिश्तियों से भी सामने आया था।

‘ABP News’ की खबर के अनुसार, कन्हैया लाल तेली के बड़े बेटे यश ने बताया कि ‘जानी फिरनॉक्स’ नामक कंपनी से उन्हें कॉल आया था। इस दौरान निर्देशक अमित जानी ने इस विषय पर फिल्म बनाए जाने की इच्छा प्रकट की थी। यश ने उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से बात करने के लिए कहा। दोबारा बातचीत में परिवार राजी हो गया और फिल्म बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद प्रोडक्शन हाउस की टीम ने उदयपुर दौरे का प्लान बनाया।

टीम उदयपुर पहुँच कर इस प्रकरण से जुड़े सभी कैरेक्टर्स को जानेगी। फिर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मामले में राजसमंद के उन दो युवकों की कहानी भी दिखाई जाएगी, जिन्होंने बहादुरी दिखाते हुए आरोपितों को पकड़ने में पुलिस की मदद की। उदयपुर के कन्हैया लाल तेली की हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हाल ही में पीड़ित हिन्दुओं की व्यथा दिखाती हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कई फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

Courtesy: OpIndian

https://hindi.opindia.com/national/movie-to-be-made-on-kanhaiya-lal-teli-murder-udaipur-tailor-islamic-extremists-nupur-sharma/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *