NIN Network

बेटे के साथ गोरखनाथ मंदिर घूमने गए दुकानदार के बैग में तमंचा मिलने से हड़कंप मच गया। बेतिया (बिहार) के रहने वाले दुकानदार को हिरासत में लेने के बाद पुलिसकर्मियों ने गोरखनाथ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। क्राइम ब्रांच व खुफिया एजेंसियों के साथ दुकानदार से एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई पूछताछ कर रहे हैं। दुकानदार का कहना है कि गलती से बेटे ने दूसरे का बैग उठा लिया है।

यह है पूरा मामला
बेतिया के रहने वाले सुबोध मिश्रा की आटो पार्ट की दुकान है। शुक्रवार को अपने 10 वर्षीय बेटे को घुमाने और खरीदारी करने वह शहर में आए थे। दुकान पर आर्डर देने के बाद शाम पांच बजे बेटे के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। गेट पर तलाशी के दौरान सुबोध के बैग से 315 बोर का तमंचा मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को देने के साथ ही सुबोध को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सुबोध ने बताया कि गलती से बेटे ने दूसरे बैग उठा लिया। इसमें तमंचा कैसे आया उसे जानकारी नहीं है।

डीजीपी कार्यालय को दी गई जानकारी
सुबोध से पूछताछ में मिली जानकारी को गोरखनाथ थाना पुलिस के साथ ही सुरक्षा व खुफिया एजेंसी तस्दीक कर रही हैं। देर रात मामले की जानकारी डीजीपी कार्यालय को भी दी गई। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि सुबोध की बात सच है या उसकी मंशा कुछ और थी।

एक वर्ष पहले मुर्तजा ने किया था हमला
तीन अप्रैल, 2022 को आतंकी मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया था। एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा के आतंकी मंसूबों का पर्दाफाश हुआ था। इस मुकदमे में उसे फांसी की सजा हुई। इस घटना के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग के दौरान बेतिया के रहने वाले व्यक्ति के बैग से तमंचा मिला है। 10 वर्षीय बेटे के साथ वह मंदिर आया था। आरोपित को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।

Courtesy

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/gorakhpur-city-shopkeeper-caught-with-pistol-in-gorakhnath-temple-at-gorakhpur-23471532.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *