NIN Network

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज होगी भारी बारिश
  • दिल्ली-एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल
  • मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड और 13-14 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में भारी वर्षा होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद सक्रिय मानसून की स्थिति फिर से बहाल होने की संभावना है।

दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम? (Delhi Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। वहीं, 14 और 15 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है।

हिमाचल प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम? (HP Weather Update)
IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी हैं। मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, लाहुल स्पीति, कुल्लू व किन्नौर को छोड़ आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार रात से जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से कई स्थानों पर ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं कि आगे सड़क खराब है, वाहन धीरे चलाएं।

उत्तराखंड का मौसम अपडेट (Uttarakhand Weather Update)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के छह जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट तो बाकी क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम? (Bihar Weather Update)
बिहार के कुछ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी पटना और आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे।

Courtesy

https://www.jagran.com/news/national-weather-update-today-imd-rainfall-alert-in-delhi-ncr-up-bihar-himachal-pradesh-jharkhand-uttarakhand-bengal-aaj-ka-mausam-23500142.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *