प्रियंका गांधी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ें, पीएम मोदी के खिलाफ उनकी जीत तय: संजय राउत

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक बयानबाजियां जोरों पर चल रही हैं। सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। चुनाव में लगभग एक साल का वक्त है। इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार (13 अगस्त) को काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही।

0
40

HIGHLIGHTS

  • पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा- राउत
  • प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक बयानबाजियां जोरों पर चल रही हैं। सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। चुनाव में लगभग एक साल का वक्त है। इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार (13 अगस्त) को काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही।

सांसद संजय राउत ने कहा, “अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए मुश्किल है।” बता दें कि वाराणसी से अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सांसद हैं और राय बरेली से वरिष्ठ कांग्रेंस नेता सोनिया गांधी सांसद हैं।

पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा- राउत
संजय राउत ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक बयान में ये बात कही है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा, “अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री के लिए लोकसभा सीट निकालना मुश्किल होगा।” उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि प्रियंका जीतेंगी। राउत ने कहा कि 2024 में पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here