NIN Network

पठानकोट जिले में स्‍वतंत्रता दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। बीएसएफ ने पाकिस्‍तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

देर रात 12:30 बजे बीएसएफ के जवानों ने सीमावर्ती सिंबल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद सैनिकों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका। सीमा सुक्षा बल ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर देश विरोधी तत्वों की भारतीय सीमा में घुसने की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया। अभी तीन दिन पहले भी तरनतारन में सैनिकों ने घुसपैठिए को मार गिराया था।

Courtesy
https://www.jagran.com/punjab/pathankot-punjab-news-pakistan-conspiracy-foiled-before-independence-day-bsf-kills-intruder-on-pathankot-border-23501053.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *