भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और वर्ष 2004 के एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस्लामिक कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं – सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।
उन्होंने इन दोनों नेताओं से पूछा है कि देश आप पर कैसे भरोसा कर सकता है…संभव है आप चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों बिके हुए हों। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में सोनिया और राहुल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों से मिले थे और उन्होंने शी जिनपिंग की उपस्थिति में एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर भी हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं को देश को बताना चाहिए कि उस दस्तावेज में क्या था।
How can India trust you ? You may be sold to the Communist Party of China
In 2008, Rahul Gandhi and Sonia Gandhi met the Communist Party of China (CPC) officials and signed a secret Memorandum of Understanding (MoU), a classified document that was never disclosed to the people… pic.twitter.com/HN0QuMuaI9
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 12, 2023
इस से पहले संसद में इस्लामिक कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि सोनिया और राहुल 2008 की बीजिंग ओलंपिक में ये बहाना कर के पहुंचे कि वो खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं लेकिन इनका असली मकसद तो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों से मिलना था। राठौड़ ने कहा कि यदि कोई सैनिक इनके जैसे काम करता तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलता…अब इन पर भी ऐसा ही मुकदमा चलना चाहिए।
यहां प्रस्तुत है वो तस्वीर जिसमें राहुल गांधी सोनिया और शी जिनपिंग की उपस्थिति में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।
National International News Network (NIN Network)