NIN Network

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने स्वतंत्रता दिवस के बाद आतंकी संगठन हिजबुज मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्ध युवकों की पड़ताल तेज की है। मुरादाबाद निवासी आतंकी अहमद रजा व उसके ट्रेनर अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) निवासी फिरदौस से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर सहारनपुर समेत कुछ अन्य जिलों के युवकों की भूमिका की छानबीन भी की जा रही है।

जांच में सामने आया था कि हिजबुल मुजाहिदीन व जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों के इशारे पर अहमद के स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमला करने की फिराक में था, जिसके बाद यह पता लगाने का प्रयास तेज किया गया है कि अहमद के साथ उसके कौन से स्थानीय साथी इस साजिश में शामिल थे।

एटीएस अहमद और फिरदौस से पूछताछ कर रही है
एटीएस ने अहमद व फिरदौस का आमना-सामना भी कराया है। यह भी जानने की कोशिश हो रही है कि अहमद ने किन अन्य युवकों का संपर्क फिरदौस से कराया था। एटीएस आतंकी अहमद व फिरदौस को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अहमद की पुलिस रिमांड की अवधि गुरुवार को पूरी हो रही है, जबकि फिरदौस की पुलिस रिमांड 19 अगस्त तक है।

एटीएस अहमद को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों का कहना है कि फिरदौस से पूछताछ के आधार पर एटीएस की एक टीम ने जम्मू-कश्मीर में उसके ठिकानों की छानबीन की है। इंटरनेट मीडिया के जरिए दोनों के संपर्क में रहे कई युवकों की जानकारी सामने आई है।

अहमद के संपर्क में रहे युवकों की भूमिका को लेकर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि एटीएस उसके संपर्क में रहे कुछ युवकों को जल्द पूछताछ के लिए तलब भी कर सकती है। एटीएस ने बीते दिनों अहमद को मुरादाबाद ले जाकर उसकी निशानदेही पर पिस्टल भी बरामद की थी। एटीएस ने पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जानकारी एनआइए व अन्य जांच एजेंसियों से साझा की है।

Agencies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *