NIN Network

HIGHLIGHTS

  • भाजपा की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुकाबले भाजपा ने विजय बघेल को उतारा है।
  • चुनाव में दो बागियों को भी टिकट
  • भूपेश मंत्रिमंडल से बाहर हुए प्रेमसाय सिंह टेकाम की प्रतापपुर सीट से शकुंतला सिंह पोर्थे को उम्मीदवार बनाया गया है।

रायपुर। भाजपा की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुकाबले भाजपा ने विजय बघेल को उतारा है। रिश्ते में भूपेश बघेल कका (चाचा) और विजय बघेल भतीजे हैं।

विधानसभा चुनावों में कका और भतीजा तीन बार पाटन सीट पर आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें दो बार (वर्ष 2003 और 2013) भूपेश बघेल और एक बार (वर्ष 2008) में विजय बघेल को जीत मिली थी।

भूपेश बघेल के मुकाबले साहू को उम्मीदवार बनाया गया था
पिछले चुनाव में भाजपा ने भूपेश बघेल के मुकाबले मोतीलाल साहू को उम्मीदवार बनाया था, जिनको बघेल ने 27,477 वोट से हराया था। 21 प्रत्याशियों की पहली सूची में बस्तर से लेकर सरगुजा तक की उन हारी सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, जहां पिछले चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनकी सरकार के तीन मंत्री और एक पूर्व मंत्री की सीट पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

मंत्री उमेश पटेल की खरसिया सीट से महेश साहू, मंत्री अनिला भेड़िया की डौंडीलोहारा सीट से देवलाल ठाकुर, मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरबा सीट से लखनलाल देवांगन और हाल ही में भूपेश मंत्रिमंडल से बाहर हुए प्रेमसाय सिंह टेकाम की प्रतापपुर सीट से शकुंतला सिंह पोर्थे को उम्मीदवार बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल
पहली सूची में एक सांसद (विजय बघेल), एक पूर्व राज्यसभा सदस्य (रामविचार नेताम), तीन पूर्व विधायक (लखन देवांगन, संजीव शाह और श्रवण मरकाम) और पिछले चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दो नेताओं (देवलाल ठाकुर, रोहित साहू) को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसके साथ ही 14 प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। पहली सूची में ओबीसी वर्ग से आठ प्रत्याशी बनाए गए हैं, जिसमें चार साहू समाज से हैं।

प्रदेश में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 29 सीट में से 10 और एससी वर्ग के लिए आरक्षित एससी वर्ग की 10 में से एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया है। आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर मुखर रहे रामविचार नेताम को एक बार फिर उनकी परंपरागत सीट रामानुजगंज से उम्मीदवार बनाया गया है।

नेताम पांच बार विधायक रहे हैं। साव बोले, प्रचार के लिए मिलेगा अधिक समय: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की घोषणा से पहले प्रत्याशी घोषित करने तय किया, ताकि प्रत्याशियों को अधिक समय मिल सके।

पहली सूची में कुछ खास नहीं
सीएम बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसमें कुछ खास नहीं है। 21 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भाजपा ने इतनी जल्दी क्यों सूची जारी है, उसे सब जानते हैं। भाजपा प्रत्याशियों के जीत के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले अपनी स्थिति का आकलन करें। भाजपा भय दिखाकर और लालच देकर लोगों को तोड़ना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *