Pakistan में भीषण सड़क हादसा, पंजाब के पिंडी भट्टियां के पास बस में आग लगने से 16 यात्रियों की मौत; 11 घायल

Pakistan Bus Accident पाकिस्तान के पंजाब के पिंडी भट्टियां के पास एक बस में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बचाव अधिकारियों ने बताया कि 35 से 40 यात्रियों को लेकर बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी। दुर्घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकालने की कोशिश की।

0
49

Pakistan Bus Accident पाकिस्तान के पंजाब के पिंडी भट्टियां इलाके के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। फैसलाबाद मोटरवे पर रविवार तड़के एक बस में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

कराची से इस्लामाबाद जा रही थी बस
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि 35 से 40 यात्रियों को लेकर बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस अधिकारी डॉक्टर फहद ने बताया कि डीजल ड्रम ले जा रही एक पिकअप वैन से टकराने के बाद बस में आग लग गई।

खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बचाया गया
फहद ने कहा कि ज्यादातर घायल यात्रियों की हालत गंभीर है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई, दुर्घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकालने की कोशिश की।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के बाद से पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई। 1,659 यातायात दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई और 1,773 अन्य घायल हो गए। लाहौर में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।

Courtesy

https://www.jagran.com/world/pakistan-pakistan-bus-accident-many-passengers-died-after-bus-caught-fire-near-pindi-bhattiyan-in-punjab-23506505.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here