Jailer Collection Day 11: गदर 2 की आंधी में चट्टान की तरह खड़ी है ‘जेलर’, रजनीकांत की फिल्म ने छापे इतने करोड़

Jailer Collection Day 11 रजनीकांत साउथ सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं। ये उनके स्टारडम का ही असर है कि उनकी किसी भी फिल्म को जनता से ढेर सारा प्यार मिलता है। हाल ही में उनकी मूवी जेलर रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है। न सिर्फ इंडिया बल्कि दुनियाभर से फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।

0
138

HIGHLIGHTS

  • रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ हुई थी 10 अगस्त को रिलीज
  • ‘गदर 2’ की आंधी में भी चट्टान की तरह खड़ी है ‘जेलर’
  • रजनीकांत की फिल्म ने की धांसू कमाई

Jailer Collection Day 11: सुपरस्टार रजनीकांत की कोई भी फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करती। चाहे ‘कबाली’ हो या ‘रोबोट’ रजनीकांत की फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ को लेकर भी कुछ ऐसा ही है। बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसे रजनीकांत के स्टारडम का ही असर कहेंगे कि फिल्म को दुनिया के हर कोने से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

दो साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे रजनीकांत
नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिये ‘थलाइवा’ ने दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। अपने स्टार को पर्दे पर वापसी करते देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं। ओपनिंग डे से यह फिल्म बेहतर कमाई कर रही है। कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

‘जेलर’ ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा
रजनीकांत की फिल्म जेलर को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है। ग्लोबली मूवी ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसा करने वाली ‘जेलर’ तीसरी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ‘रोबोट 2.0’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी।

फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार, यूएसए में जेलर फिल्म दूसरी कॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसे इतना पसंद किया जा रहा है। इससे पहले ‘पीएस 1’ को वहां की जनता ने इतना पसंद किया। हालांकि, ‘जेलर’ ने यूएसए में ‘पीएस 2’ की कमाई को पछाड़ दिया है।

अगर हिंदी भाषा में फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो रिलीज के 11वें दिन सभी भाषाओं में 18.7 करोड़ का करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें हिंदी में मूवी से सात लाख रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 280.85 करोड़ हो गया है। 11 दिनों में हिंदी भाषा में फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की है।

Courtesy

https://www.jagran.com/entertainment/box-office-rajnikanth-starrer-film-jailer-collection-day-11-film-cross-500-crore-mark-globally-23507374.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here