NIN Network

HIGHLIGHTS

  • देवरिया थाना क्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस, शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया
  • थानाध्यक्ष ने कहा, प्रारंभिक जांच में खुदकुशी का मामला हो रहा प्रतीत, पोस्टमार्टम के बाद होगा स्पष्ट

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीएड की एक छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई।

घटना के बाद स्वजन के साथ ग्रामीणों में आक्रोश है। चर्चा है कि दुष्कर्म में विफल होने पर आरोपितों ने छात्रा की हत्या कर दी है।

सूचना मिलने के बाद देवरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। छानबीन के बाद पुलिस ने कमरे से खून लगी शर्ट भी बरामद की है।

पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति
घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रा के साथ गलत काम करने की कोशिश की गई।

विफल रहने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर स्वजन में कोहराम मचा है। इसलिए स्वजन की ओर से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है।

देवरिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

नए घर में सोई थी छात्रा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में छात्रा के दो घर हैं। एक नया है और दूसरा पुराना है। बड़ी बेटी के साथ छात्रा की मां पुराने वाले मकान में सोई थी। जबकि छोटी बेटी अकेली नए घर में सोई थी।

इसी बीच अज्ञात शख्स छप्पर पर चढ़कर छात्रा के कमरे में प्रवेश कर गया और घटना काे अंजाम दिया। छात्रा के पिता शिक्षक बताए गए हैं। छात्रा अपनी बड़ी बहन व भाई के साथ मुजफ्फरपुर शहर में रहती थी।

छात्रा बीएड कर रही थी। रक्षाबंधन के एक दिन पहले वह गांव गई थी। इसी बीच गुरुवार रात यह घटना हुई। थानाध्यक्ष का कहना है कि स्वजन का बयान आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Courtesy

https://www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-murder-of-bed-student-who-came-home-on-rakshabandhan-in-muzaffarpur-suspicion-of-misdeed-23518946.htmls

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *