HIGHLIGHTS
- कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का मामला
- स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में दर्ज की रिपोर्ट
- 2021 से लिख रही थी डायरी जिसमें कई बातें दर्ज
कौशांबी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली। स्वजन ने लिवइन पार्टनर और उसके पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपित लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर स्वजन ने कौशांबी थाने के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। स्वजन ने आरोपित को पुलिस कस्टडी में देखा तो दो घंटे बाद शव लेकर घर गए।पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जिम में थी रिसेप्शनिस्ट
मूलरूप से बदायूं की एक युवती कौशांबी थाना क्षेत्र के एक जिम में रिशेप्शन पर नौकरी करती थी। उसका दिल्ली गाजीपुर के शाकिब खान से प्रेम संबंध थे। जिम में युवक से मुलाकात हुई थी। पिछले करीब चार माह से वह घर से अलग एक कॉलोनी में किराये पर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
बृहस्पतिवार रात को करीब 11 बजे पुलिस को युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का गेट खुला हुआ था। स्वजन को सूचना दी। सभी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौके से मृतका का मोबाइल और एक डायरी पुलिस ने कब्जे में ली।
आत्महत्या से पहले युवती ने चार घंटे पार्टनर से फोन पर की बात
पुलिस जांच में सामने आया है कि आत्महत्या से पहले युवती व उसके पार्टनर के बीच करीब चार घंटे तक बात हुई थी। पुलिस को मृतका के मोबाइल व स्मार्ट वाच से इसकी जानकारी मिली है। स्वजन ने शुक्रवार को लिव-इन पार्टनर शाकिब खान और उसके पिता मुस्ताक खान के खिलाफ बेटी को प्रताड़ित करने, मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की।
गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा
दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। कुछ स्वजन कौशांबी थाने पर पहले से ही इंतजार में बैठे थे। मोर्चरी से स्वजन कार से शव लेकर कौशांबी थाने के गेट पर पहुंचे। शव उतारकर सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। सभी आरोपित की गिरफ्तार कर थाने पर लाने की मांग करने लगे।
हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने स्वजन को पुलिस की गिरफ्त में शाकिब को दिखाया। तब स्वजन शांत हुए और दो घंटे बाद शव लेकर घर गए।
स्वजन का आरोप, बेटी का कर दिया था ब्रेन वाश
मृतका के भाई ने बताया कि युवती से शाकिब ने दोस्ती की। इसके बाद उसने फंसाया। उसने युवती का इस कदर ब्रेन वाश किया कि वह उसके साथ शादी करने की जिद पर पड़ गई। विरोध करने पर अलग रहने लग गई थी। बाद में शाकिब और उसके पिता उसे प्रताड़ित करने लगे। मारने पीटने लगे। आरोप है कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए शाकिब ने फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी। वह फंदा लगाती तो जमीन पर पैर कैसे छूते, पंखड़ी पर फंदा कैसे लग सकता है। स्वजन ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी आरोप लगाया।
अब बर्दाश्त नहीं होता, गुड बाय शाकिब…
पुलिस को जांच में एक युवती की डायरी मिली है। जो वह 2021 से लिख रही थी। डायरी के आखिरी पन्ने पर लिखा है कि मुझे अब खुद पर शर्म आती है। तुम्हारे लिए तुमसे और खुदसे लड़ रही थी। सब ने मुझे बहुत समझाया,लेकिन तुम्हारे आगे मुझे कुछ दिखाई नहीं दिया। मैंने धर्म तक बदलने की सोच ली थी। तुम्हारी हर चीज स्वीकार करने की सोची। बस ये बंदा मेरा हो जाए, लेकिन तुम फिर भी नहीं समझे। अब मेरे से बर्दाश्त नहीं होता गुड बाय शाकिब। अंत में अपने हस्ताक्षर किए हैं।
पुलिस को देखकर मचा दिया चोर-चोर का शोर
पुलिस देर रात को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई थी। जहां पर पुलिस को देखकर लोगों ने चोर चोर का शोर मचा दिया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुख्य आरोपित मौके से भाग गया। इसके बाद पुलिस ने फिर से उसकी तलाश कर गिरफ्तार किया।
युवती ने आत्महत्या की है। स्वजन की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण स्पष्ट होगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम।
Courtesy