HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
- भाजपा ने कहा- उदयनिधि ने सनातन धर्म का अपमान किया है,
- उदयनिधि के बयान पर राहुल गांधी की चुप्पी चौंकाने वाली है: भाजपा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) के बेटे उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर आज भी बवाल जारी है। भाजपा ने उदयनिधि के बयान पर चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
‘उदयनिधि के बयान पर विपक्ष के नेताओं की चुप्पी चौंकाने वाली’
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की चुप्पी चौंकाने वाली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए।
#WATCH | This shameful silence by Rahul Gandhi, Congress president Mallikarjun Kharge and other leaders like Nitesh Kumar, and Tejashwi Yadav, is not only baffling, but shocking, to say the least. Rahul Gandhi, please speak up on this issue…: BJP leader Ravi Shankar Prasad… pic.twitter.com/O5HfPhwxP0
— ANI (@ANI) September 4, 2023
‘अपने बयान पर कायम हैं उदयनिधि स्टालिन’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म करने के अपने बयान पर कायम हैं। यह सनातन धर्म का अपमान है। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी अपने गठबंधन के सहयोगी के बयान पर चुप क्यों हैं?
#WATCH | Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, says, "Why Rahul Gandhi is silent on this issue…This whole bloc (INDIA alliance) can become anti-Hindu for votes." pic.twitter.com/VV3hUsnP7O
— ANI (@ANI) September 4, 2023
‘शाश्वत है सनातन धर्म’
भाजपा नेता ने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत है। उन्होंने पूछा कि क्या सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करना ठीक है? क्या वे अन्य धर्मों के बारे में भी ऐसा बोल सकते हैं? जनता सब देख रही है। वह आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी।
राहुल गांधी खामोश क्यों हैं?
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है। उन्होंने लोगों से इसे खत्म करने का आह्वान भी किया। सवाल यह है कि राहुल गांधी और नीतीश कुमार दो दिन से इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं? चुनावों के दौरान राहुल गांधी केवल हिंदू होते हैं।
#WATCH | Udhayanidhi Stalin has compared Sanatana Dharma with Dengue and Malaria, why Rahul Gandhi and Nitish Kumar are silent on this statement. Rahul Gandhi is only Hindu during polls… For vote bank politics the INDIA bloc is doing this. They are anti-Hindu…India's culture,… pic.twitter.com/Ilowptwb8Y
— ANI (@ANI) September 4, 2023
‘हिंदू विरोधी है विपक्ष’
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष हिंदू विरोधी है। भारत की संस्कृति और विरासत सनातन है। उन्होंने रामसेतु को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सोनिया गांधी ने राम को काल्पनिक बताया था।
Agencies