NIN Network

HIGHLIGHTS

  • वन अर्थ-वन फैमली-वन फ्यूचर भाव की सिद्धि में यह समिट ‘मील का पत्थर’ साबित होगी।
  • विश्व कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ दर्शन को करना होगा आत्मसात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली घोषणापत्र को जी20 के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति के साथ अपनाए जाने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई जी20 समिट अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है। वन अर्थ-वन फैमली-वन फ्यूचर भाव की सिद्धि में यह समिट ‘मील का पत्थर’ साबित होगी।

सबका साथ, सबका विकास, मानवता के लिए उज्जवल मार्गदर्शिका
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदत्त ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ मंत्र मानवता के लिए एक उज्ज्वल मार्गदर्शिका बन गया है। भारत के विशेष प्रयासों से अफ्रीकी संघ को प्राप्त जी20 की स्थायी सदस्यता इसी सर्वसमावेशी भावना का सुफल है।

जी20 के सभी सदस्यों का आभार जताया
भोजन, जल, शिक्षा, चिकित्सा, आतंकवाद, अस्थिर अर्थव्यवस्था, अशांति, अविश्वास जैसी अनेक समस्याओं का स्थायी समाधान भी इसी मंत्र में अंतर्निहित है। मुख्यमंत्री ने समृद्ध भविष्य के लिए सहयोग की भावना के साथ किए गए इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जी20 के सभी सदस्यों का आभार जताया है साथ ही कहा है कि विश्व-कल्याण के लिए सभी राष्ट्रों को ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ दर्शन को आत्मसात कर आगे बढ़ना ही होगा।

Courtesy

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-g20-manifesto-will-prove-to-be-a-milestone-cm-yogi-said-terrorism-will-end-with-india-progress-23526948.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *