IND vs PAK: कोलंबो में पाकिस्तान हुआ शर्मसार, Babar Azam यह हार भुलाये नहीं भूल बायेंगे, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़े कई अनचाहे रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड टीम इंडिया को मिली जीत, और पाकिस्तान को एकतरफा 228 रन से मिली हार | पाकिस्तान की बैटिंग बहुत ख़राब होने से पूरी टीम 128 रन ही बना कर सिमट गई | और वही दूसरी तरफ टीम का गेंदबाजी का प्रदर्शन भी बहुत ख़राब रहा और इस तरफ वनडे क्रिकेट मैं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है।

0
97

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत से भिड़ने से पहले कप्तान बाबर आजम का कहना था कि पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ समय में श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेली है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ उनका पलड़ा भारी रहेगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान बाबर को खुद अपने इस बयान पर पछतावा हो रहा होगा। क्रिकेट के खेल में हार और जीत चलती रहती है, लेकिन कोलंबो में जो दुर्गति बाबर आजम एंड कंपनी की हुई उसको पड़ोसी मुल्क जल्द से जल्द भूल जाना चाहेगा।

चारों खाने चित पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने पेस अटैक पर बेहद गुरूर था। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गुरूर इस कदर तोड़ा कि टीम के तेज गेंदबाज अगले कुछ दिन खुद से ही आंख नहीं मिला पाएंगे। बल्लेबाजी में पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी पर नाज था, जो भारत के खिलाफ मिलकर कुल 12 रन ही बना सके। टीम इंडिया से मिले 357 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 128 रन बनाकर सिमट गई।

वनडे की दूसरी सबसे बड़ी हार
भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक नहीं चली। पड़ोसी मुल्क ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और देखते ही देखते पूरी टीम 128 पर ढेर हो गई। भारत ने महामुकाबले को 228 रन से अपने नाम किया। पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है।

तीसरा न्यूनतम स्कोर
पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में अपने तीसरे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हुई। फखर जमान और इमाम उल हक टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे, तो कप्तान बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर चलते कर दिया। रिजवान को शार्दुल ठाकुर ने मैदान पर सिर्फ 5 गेंद खेलने का मौका दिया और 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई।

भारत के खिलाफ मिली सबसे बड़ी हार
पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ अब तक की अपनी सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले साल 2008 में पड़ोसी मुल्क को टीम इंडिया के खिलाफ 140 रन से हार झेलनी पड़ी थी। टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सका और पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here