जम्मू-कश्मीर में गत दो दिनों में दो दिनों में सुरक्षा बलों और इस्लामिक आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुई। इनमें सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हुए हैं। राजौरी में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को जहन्नुम पहंुचा दिया गया है वहीं अनंतनाग में मुठभेड़ जारी है।श्रीनगर, 14.09.2023ः जम्मू-कश्मीर में गत दो दिनों में दो दिनों में सुरक्षा बलों और इस्लामिक आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ हुई। इनमें सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हुए हैं। राजौरी में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को जहन्नुम पहंुचा दिया गया है वहीं अनंतनाग में मुठभेड़ जारी है।
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फंसे
अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद हो गए हैं, लेकिन जंगल में छिपे हुए आतंकी ज्यादा देर तक बच नहीं सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, कोकेरनाग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फंसे हुए हैं। लश्कर के दोनों आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। जंगल में चप्पे-चप्पे पर जाकर जवान उन्हें ढूंढ रहे हैं।
#WATCH | J&K | Visuals from the Kokernag area of Anantnag where an encounter broke out between security forces and terrorists, yesterday.
(Visuals deferred by unspecified time)
Colonel Manpreet Singh, Major Ashish Dhonak & DSP Humayun Bhat lost their lives during this ongoing… pic.twitter.com/oapoH7bUlQ
— ANI (@ANI) September 14, 2023
खोजी कुत्ते और ड्रोन की मदद से चलाया जा रहा तलाशी अभियान
लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी फंसा हुआ है। आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में सेना के पैरा कमांडो भी भाग ले रहे हैं। आतंकियों की सही स्थिति का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं। इस बीच, बलिदानी कर्नल मनप्रीत सिंह और बलिदानी मेजर आशीष धौंचक का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज उनके परिजनों केपास भेजे जाएंगे।
Agencies