NIN Network

हरियाणा पुलिस ने 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंदू विरोधी दंगों के लिए इस्लामिक कांग्रेस के विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उसके पास मामन के विरूद्ध पर्याप्त प्रमाण हैं। मामन ने दावा किया था कि वो हिंसा के दौरान नूंह में नहीं था, लेकिन पुलिस के अनुसार हिंसा से ठीक पहले मामन वहीं था।

शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि उसके खिलाफ हिंदू विरोधी हिंसा भड़काने के आरोप हैं। अब तक जो जांच हुई है उसमें स्पष्ट हो गया है कि हिंसा में मामन का हाथ था और हिंसा शुरू होने से पहले वो वहां मौजूद भी था।

पाकिस्तान से भी हिंसा को उकसाया गया
एस पी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि 31 जुलाई को हुई हिंदू विरोधी हिंसा में अब तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं और 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने के संबंध में अब तक 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

उन्हांेने हिंसा भड़काने में पाकिस्तानी हाथ होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्राम चैनल पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे। भारत में जब भी कोई अप्रिय घटना होती है ये चैनल उसे भड़काने की पूरी कोशिश करते हैं।

नूंह में इंटरनेट बंद किया गया
एस पी बिजारनिया ने कहा कि पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। ये कदम अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोगों से कहा गया है कि वो जुमे की नमाज अपने-अपने घरों में ही अता करें।

Agencies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *