NIN Network

विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए में खटपट और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्‍द आईएनडीआईए छोड़ एनडीए में शामिल हो सकते हैं। इस बीच, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को भाजपा नेताओं की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।

इस दौरान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने आईएनडीआईए में खटपट और उनके एनडीए में शामिल होने को लेकर सवाल पूछे। क्‍या आपका झुकाव फिर एनडीए की तरफ हो गया है? इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा…, छोड़िए भाई, इसको लेकर क्‍या चर्चा करना है।

लोग क्‍या कहते हैं… छोड़िए ना
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ”आप सभी जानते हैं कि मैंने विपक्ष को एकजुट करने के लिए कितना काम किया है और कर रहा हूं। वहीं एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि छोड़िए न भाई, इसको लेकर क्‍या चर्चा करना है। दूसरे लोग क्‍या कहते हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है। मैं सिर्फ काम कर रहा हूं।”

Agencies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *