NIN Network

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 सितंबर, 2023) को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों, खासकर महिलाओं ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस दौरान जयपुर को गुलाबी नगरी से संबोधित करते हुए भव्य आदर-सत्कार के लिए राजस्थान की जनता को नमन किया। उन्होंने याद किया कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भी जन्म जयंती है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये BJP के दिवंगत दिग्गज नेता भैरोंसिंह शेखावत का भी शताब्दी वर्ष है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम आज भी उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कॉन्ग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूँक दिया है। उन्होंने याद किया कि कैसे पिछले 5 वर्षों में कॉन्ग्रेस ने जिस तरीके से यहाँ सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर पाने लायक है। गहलोत सरकार ने यहां के युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि कॉन्ग्रेस सरकार को हटाएँगे और भाजपा को वापस लाएँगे।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में मौसम बदल चुका है। उन्होंने राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता को और प्रदेश की जनता को इन सफल यात्राओं के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे, हमारी पहचान को मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है। उन्होंने स्पष्ट ऐलान किया कि राजस्थान के सिर्फ इस चुनाव में ही नहीं, आने वाले हर चुनाव में ‘घमंडिया’ गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा। वे जड़ों से उखड़ जाएँगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। राजस्थान में निवेश बढ़े, यहाँ नए कारखाने लगें, नई फैक्ट्रियाँ लगे, ये जरूरी है। लेकिन जहाँ कदम-कदम पर करप्शन हो, जहाँ लाल डायरी में काली करतूतें हों, हर कोई कट और कमीशन में व्यस्त हो, वहाँ कौन पैसा लगाना चाहेगा? जहाँ सरेआम गला काटने की घटनाएँ हों और सरकार मजबूर हो, वहाँ कैसे निवेश होगा?”

पीएम मोदी ने इस दौरान जनता को बताया कि हम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम चला रहे हैं, राजस्थान इसका बड़ा लाभार्थी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीमावर्ती गाँवों में कॉन्ग्रेस ने सुविधाओं का निर्माण नहीं किया।साथ ही याद दिलाया कि कॉन्ग्रेस वाले कहते थे कि सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनना चाहिए, इससे दुश्मन को अंदर आने में आसानी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि कॉन्ग्रेस की इस नीति का हमें बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा सरकार अब सीमावर्ती गाँवों का विकास कर रही है।

उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की आदत है – झूठ बोलकर भूल जाओ। उन्होंने वहाँ उपस्थित महिलाओं से कहा कि हमारी बहनों को सतर्क रहना है। पीएम मोदी ने कहा – मोदी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी।उन्होंने स्पष्ट किया कि मोदी हवा-हवाई बातें नहीं करता, क्योंकि मोदी के पाँव पूरी मजबूती से ज़मीन पर ही रहते हैं। उन्होंने उदाहरण गिनाया कि बीते 9 वर्षों में हमने सामान्य से सामान्य लोगों की छोटी से छोटी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐलान किया कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ध्यान दिलाया कि जो कॉन्ग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वो 30 साल पहले कर सकते थे, जब-जब मौका मिला तब कर सकते थे। पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन सच्चाई ये है कि कॉन्ग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले।

Agencies

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *