NIN Network

मां वैष्णो देवी की पवित्र और प्राचीन स्वर्ण गुफा जिसके दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की उत्सुकता निरंतर बनी रहती है। श्रद्धालु चाहते हैं कि जीवन में चाहे एक बार ही सही मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन संभव हो सके। लेकिन, दिन प्रतिदिन बढ़ रही यात्रा की संख्या को लेकर चाहते हुए भी श्राइन बोर्ड के लिए सभी को एक साथ दर्शन कराना संभव नहीं है। इसी के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने प्राचीन गुफा के दर्शन के लिए डिजिटल तरीके को अपनाने का सोचा है।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्राचीन गुफा की विधिवत पूजा अर्चना कर दरबार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं लेकिन, श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्राचीन गुफा से श्रद्धालुओं को भीतर जाने की अनुमति बड़े कम श्रद्धालुओं को मिलती है। हालांकि, फरवरी महीने में एक ऐसा महीना होता है जिसमें वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के दर्शन संभव होते हैं क्योंकि इस महीने में मां वैष्णो देवी की यात्रा में निरंतर कमी रहती है।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं का सपना साकार करने को लेकर श्राइन बोर्ड डिजिटल कदम उठाने जा रहा है। आने वाले पवित्र शारदीय नवरात्रों में आधार कटरा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तक पांच स्थानों पर श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की व्यवस्था श्राइन बोर्ड द्वारा की जा रही है।

3D कैमरे के जरिए रिएलिटी का होगा एहसास
श्रद्धालुओं को डिजिटल ही सही कम से कम मां वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के दर्शनों का एहसास हो सके। जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आधार शिविर कटरा में मुख्य बस अड्डा समीप निहारिका कांपलेक्स, कटरा हेलीपैड, धार्मिक अर्धक्वारी मंदिर परिसर, भवन परिसर में पर्वती भवन और दुर्गा भवन में श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर इन सभी महत्वपूर्ण स्थान पर श्राइन बोर्ड द्वारा स्टॉल स्थापित किए जा रहे हैं। जहां पवित्र नवरात्रों में श्रद्धालु 3D कैमरे से मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकेंगे। इससे डिजिटल 3D कैमरे से श्रद्धालुओं को यह एहसास होगा कि वह मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के भीतर प्रवेश कर रहा है गुफा के भीतर बह रहा मां वैष्णो देवी की चरण गंगा का भी श्रद्धालुओं को एहसास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *