गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक, दशहरा मेले से लौट रहे 20 लोगों को एक ही कुत्ते ने काटा, 24 घंटे में 275 को बनाया शिकार

0
62

मंगलवार रात दशहरा मेला देख कर लौट रहे 20 लोगों पर एक कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते का आतंक यहीं नहीं थमा। बुधवार सुबह भी मंदिर जाते समय लोगों पर कुत्ते ने हमला बोला।

24 घंटे में 36 बच्चों को बनाया शिकार
सभी घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। नगरपालिका की टीम कुत्ते की तलाश कर रही है। जिले में पिछले 24 घंटे में आवारा और पालतू कुत्तों ने 36 बच्चों समेत 275 लोगों को काटा है।

दशहरा के मौके पर गोविंदपुरी में महर्षि मैदान में मेला लगा था। मेले के निकट ही हनुमान चौक भी है। वहां एक आवारा कुत्ते ने रात के समय आतंक मचाना शुरू कर दिया। मेला देखकर जो लोग घर लौट रहे थे, कुत्ते ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया।

सुबह भी कुत्ते ने पांच को काटा
सभी के पैर में काटा। लोगों ने लाठी लेकर कुत्ते को भगाने की कोशिश की तो वह और उग्र हो गया। रात में ही स्थानीय सभासद को सूचना दी गई, लेकिन सुबह के समय कुत्ता फिर वहीं था। सुबह जब लोग मंदिर जा रहे थे तो उसने पांच लोगों को काट लिया।

कुत्ते को पकड़ने के लिए भेजा गया टीम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुत्ता कुछ दिन से अजीब हरकतें कर रहा था। मंगलवार को वह पागल हो गया। रास्ते से गुजर रहे प्रत्येक व्यक्ति पर वह हमला कर रहा था। कार्यवाहक ईओ अंकित कुमार ने बताया कि टीम को कुत्ता पकड़ने के लिए भेजा गया है। उसकी तलाश में टीम जुटी है। सीएचसी मोदीनगर के अधीक्षक डा. कैलाश चंद ने बताया कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन ही लगाई गई है।

Courtesy: Jagran

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-dog-bit-20-people-returning-after-seeing-dussehra-fair-23565107.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here