BPSC Teacher Exam: मुजफ्फरपुर के 42 शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू, पढ़ें सभी दिशानिर्देश

Bihar Teacher Exam 2023 मुजफ्फरपुर जिले में अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इसके लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। इसे देखते हुए सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो सके।

0
59

मुजफ्फरपुर जिले में अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इसके लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार और एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। कहा गया है कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस दौरान अत्यधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है।

इसे देखते हुए सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। क्योंकि इस कारण यातायात की समस्या भी उत्पन्न होती है।

पुलिस के लिए इसे नियंत्रण करना चुनौती साबित होती है। इसलिए परीक्षा केंद्र के बाहर एक जगह पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति के एकजुट होने पर कार्रवाई की जाएगी।

उक्त आदेश 15 दिसंबर तक शाम चार बजे तक लागू रहेगी। इसका सख्ती से अनुपालन कराने की जिम्मेवारी संबंधित थानाध्यक्षों को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here