प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रामनगरी में रूट का ब्लू प्रिंट जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है। पीएम को 30 दिसंबर को आना है। एयरपोर्ट, अयोध्याधाम जंक्शन समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास उनके कार्यक्रम में शामिल है। एयरपोर्ट से टेढ़ीबाजार अयोध्या तक के उनके यात्रा मार्ग (रूट) को पांच जोन, 13 सब जोन व 41 सेक्टरों में बांटा गया है।
24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्वाइंट भी हैं जिन पर निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट लगेंगे। 22 मजिस्ट्रेट आरक्षित हैं जिससे जरूरत के हिसाब से उनकी तैनाती की जा सके। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे रामनगरी में रहेंगे। जिला प्रशासन ने अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया है। अंतिम क्षण तक अगर इसमें बदलाव नहीं हुआ तो उनकी फ्लीट की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों के कंधों पर होगी उनमें दो अपर जिलाधिकारी व एक डिप्टी कलेक्टर स्तर के हैं।
एडीएम भूमि अध्याप्ति सुरजीत सिंह, एडीएम न्यायिक बाराबंकी इंद्रसेन यादव व सुलतानपुर के डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार यादव यह दायित्व संभालेंगे। एयरपोर्ट की कमान मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी के हाथों में होगी। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से अयोध्या के लिए निकलेंगे। पहला जोन एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप व पांचवां और अंतिम जोन टेढ़ीबाजार है।
एयरपोर्ट जोन में दो सब व दोनों सब जोन में दो-दो सेक्टर हैं। दूसरा जोन साकेत पेट्रोल पंप से लता मंगेशकर चौक से दुर्गागंज माझा बैरियर तक है। लता मंगेशकर चौक से श्रृंगारहाट तिराहा तीसरा जोन, चाैथा जोन श्रृंगारहाट तिराहा क्रासिंग से टेढ़ीबाजार तक होगा। प्रधानमंत्री के लिए एयरपोर्ट समेत तीन ग्रीन रूम बनेंगे। पहला एयरपोर्ट, अयोध्याधाम रेलवे जंक्शन दूसरा व तीसरा जनसभा स्थल पर है। राज्यपाल आंनदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी एक-एक ग्रीन रूम जनसभा स्थल पर बनेगा।
इसके अलावा सात सेफ हाउस में लता मंगेशकर चौक निकट सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस,अयोध्याधाम जंक्शन रेलवे स्टेशन कार्यालय अवध विश्वविद्यालय के वीसी का कार्यालय कक्ष, हेलीपैड रामकथा पार्क,सरयू अतिथि गृह, हेलीपैड पुलिस लाइन व क्रू-मेंबर की व्यवस्था के लिए भी सेफ हाउस शामिल हैं। अधिकारी इनकी निगरानी के लिए लगे हैं। आपातकालीन चिकित्सालय में श्रीराम चिकित्सालय, मेडिकल कालेज दर्शननगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा का चयन किया गया है।