उत्तर प्रदेश: IS का एक और आतंकी आमस अहमद अलीगढ़ से गिरफ्तार, यूपी में हमलों की साजिश में शामिल था AMU का छात्र

0
81

एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में तैयार किए गए आइएस (इस्लामिक स्टेट) के माड्यूल से जुड़े एक और सक्रिय सदस्य आमस अहमद उर्फ फराज अहमद (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने सर्विलांस की मदद से आमस को सोमवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल के अनुसार आमस भी आइएस की शपथ ले चुका था। उसने वर्ष 2022 में एएमयू से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और वर्ष 2023 में एमबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ था। प्रयागराज के जीटीबी नगर निवासी आमस एएमयू के वीएम हाल छात्रावास में भी रहता था। एटीएस ने दिल्ली पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर पांच नवंबर, 2023 को अलीगढ़ से आइएस आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ही आमस अंडरग्राउंड हो गया था और अलीगढ़ में ही छिपकर रह रहा था।

अन्‍य साथि‍यों की तलाश कर रहा एटीएस
एटीएस आमस से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर उसके कुछ अन्य साथियों की तलाश कर रहा है। आइएस के पुणे माड्यूल से जुड़े आतंकियों ने छत्तीसगढ़ निवासी वजीहुद्दीन के जरिए अलीगढ़ में एक अलग ग्रुप तैयार कराया था और उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाएं कराने की साजिश रची जा रही थी। एएमयू का छात्र संगठन एसएएमयू (स्टूडेंट्स आफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) बनाकर गहरी साजिश रची गई थी।

आमस इस ग्रुप का सक्रिय सदस्य था। एटीएस ने इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों अब्दुल समद मलिक व फैजान पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। इनमें अब्दुल समद ने बीते दिनों लखनऊ कोर्ट में समर्पण कर दिया था। एटीएस फैजान की तलाश कर रहा है।

Agencies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here