NIN Network

औरैया। कानपुर-इटावा हाईवे पर विपरीत दिशा में आ रही कार में सामने से कंटेनर ने टक्कर मार दी। बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हुआ। इसमें कार सवार भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया है। चालक मौके पर नहीं मिला।

हादसे की वजह से हाईवे पर कुछ घंटे के लिए यातायात प्रभावित रहा। शहर के मुहल्ला सत्तेश्वर निवासी 35 वर्षीय भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर पोरवाल शहर स्थित एक स्कूल के प्रबंधक भी थे। वह बुधवार सुबह किसी काम से कार से जा रहे थे।

कानपुर-इटावा हाईवे पर जालौन ओवरब्रिज से विपरीत दिशा (इटावा-कानपुर) में जाते समय सामने से कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। इतनी तेज टक्कर थी कि कार कई बार पलटने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। कार व कंटेनर के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने कार में फंसे स्कूल प्रबंधक को निकाल कर चिचौली स्थित 100 शैया जिला अस्पताल भेजा। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से हाईवे की इटावा लेन पर यातायात प्रभावित रहा। क्रेन से कंटेनर व कार को हटाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। उधर, हादसा पता लगने पर स्वजन में चीत्कार मच गई।

घटना की जानकारी स्वजन को दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *