Land For Job Scam Case: कल सत्ता से हुए बाहर, आज ED के सामने पेशी; लालू यादव से पूछताछ पर टिकी सबकी नजर

Land For Job Scam Case जमीन के बदले नौकरी मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर सकती है। बिहार में सियासी हलचल के बीच लालू यादव से ईडी की पूछताछ पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इसी सिलसिले में 30 जनवरी को तेजस्वी से पूछताछ होगी।

0
60

पटना। Land For Job Scam Case जमीन के बदले नौकरी मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी के ऑफिस पर टिकी सबकी नजर
ईडी ने लालू को 29 जनवरी व तेजस्‍वी को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। ऐसा माना जा रहा है कि लालू आज पटना स्थित ईडी के ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंच सकते हैं। बिहार में सियासी हलचल के बीच ईडी की लालू से आज होने वाली पूछताछ पर सभी की नजर टिकी रहेगी।


UPA की पहली सरकार में हुआ था घोटाला
गौरतलब है कि यह घोटाला तक का है जब लालू प्रसाद UPA की पहली सरकार में रेल मंत्री थे। इस दौरान ईडी ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल करते हुए लालू यादव की पत्‍नी राबड़ी देवी, उनकी बेटियों राजद सांसद मीसा भारती और हेमा यादव सहित लालू प्रसाद के परिवार के अन्य लोगों को नामजद किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here