लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का साथ मिल गया है। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान किया गया।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर I.N.D.I.A के उम्मीदवार होंगे- सपा और अन्य दलों से।”
ये हैं वो 17 सीटें, जिनपर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया।