NIN Network

PM Rally Kashmir Song: धारा 370 खत्म हुई है, आयी खुशहाली है, कश्मीर सुलगता था मेरा,अब छायी हरियाली है। मोदी जी आएंगे कश्मीर की शान बढ़ाएंगे। यह गीत इंटरनेट मीडिया पर खूब रंग जमा रहा है। यह गीत भाजपा के चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है और न भाजपा के किसी नेता या कार्यकर्ता ने इसे लिखा, गाया और संगीतबद्ध किया है।

यह गीत दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के रहने वाले गायक व संगीतकार इमरान अजीज ने लिखा और गाया है। कहने को इमरान अजीज का गीत है,लेकिन जिस तरह से स्थानीय लोग इसे इंटरनेट मीडिया पर आगे बढ़ा रहे हैं, उससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर आगमन को लेकर आम कश्मीरी पूरी तरह उत्सुकत और उत्साहित है।

इमरान अजीज ने यू ट्यूब पर गाना किया अपलोड
इमरान अजीज ने तीन मिनट का अपना यह गाना यू ट्यूब पर अपलोड किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात मार्च 2024 को वीरवार को कश्मीर आ रहे हैं। वह श्रीनगर में विकसित जम्मू कश्मीर विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

इमरान अजीज ने कहा कि मेरा सियासत से कोई लेना देना नहीं है, मेरा सिर्फ कश्मीर से और अपने मुल्क से सरोकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो इस देश के लिए किया है, जो हम कश्मीरियों के लिए किया है, वह कोई और नहीं कर सका। मैं उनका बहत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके स्वागत में ही मैने यह गीत लिखा है।

ये है गाने के बोल
इमरान अजीज ने कहा कि यह गीत सिर्फ मेरे दिल की बात नहं है, यह आम कश्मीरी के जज्बात और उम्मीदों का गीत है। गीत की शुरुआत यूं- है मोदी आएंगे,कमल खिलाएंगे, झंडा लहराएंगे। कल हम सब मोदी जी की रैली में जाएंगे, मोदी जी आएंगे, कश्मीर की शान बढ़ाएंगे…

कश्‍मीर में अमन और तरक्‍की का माहौल
उसने कहा कि धारा 370 की सभी बात करते हैं,एलओसी के पार गुलाम जम्मू कश्मीर भी हमारा है और इन दोनों मद्दों पर कश्मीरियों के जो जज्बात हैं, वह भी इस गीत का हिस्सा हैं। उन्हें यूं लिखा है-वो धारा 370 खत्म हुई, आयी खुशहाली है, कश्मीर सुलगता था मेरा,अब हरियाली छायी है। उसने कहा बीते पांच साल में कश्मीर में अमन और तरक्की का माहौल बना है। उसने कहा कि हम कश्मीरियो कों गुलाम जम्मू कश्मीर भी चाहिए इसलिए मैने लिखा है कि कश्मीरी अधूरा लगता है,पीओके पाना है, कल हम सबको मोदी की रैली में जाना है।

इमरान अजीज ने की लोगों से अपील
इमरान अजीज ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में जरूर पहुंचे, मैं भी जाऊंगा। अगर मौका मिला तो उनसे मिलने का प्रयास भी करुंगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव में शामिल होगा तो उसने कहा कि यह कोई पूछने की बात है।

मैं पहली बार का मतदाता हूं, और जरूर वोट डालूंगा। मैं मोदी जी से अपील करता हूं कि वह हमारे अनंतनाग में एक बड़ा अस्पताल बनाएंद्व यहां पहले एक अस्पताल है,लेकिन उसमें सुविधाएं नहं हैं। अस्पताल ऐसा हो कि हमारे लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।

इस बीच, पुलवामा के युवा कार्यकर्ता वसीम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमें बहुत उम्मीदे हैं। कुछ लोगों ने मुझये पूछा कि आपको उनसे क्या चाहिए तो मैं यही कहूंगा कि प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि वह कश्मीर के हालात पर,यहां जारी विकास कार्यों की खुद निगरानी करते हैं।

उनके कारण ही आज हमारे पुलवामा का नौजवान पत्थर नहीं मारता, बल्कि खेले के मैदान में होता है या फिर स्कूल कालेज में। इसलिए हमें उनहें मेमोरेंडम देने की जरुरत नहीं है। इमरान अजीज के गीत पर वसीम ने कहा कि हमने पुलवामा पीपुल्स फ्रंट बना रखा है। मैने भी आज शाम को इस गीत को सुना है, उसने तो हम सभी के जज्बात की बात की है।

Agencies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *