सहारनपुर: बाबा बंशीवालों की कीर्तन मंडली ने लगाई छबील

0
104

गंगोह, सहारनपुर:।उमस भरी गर्मी के कारण आम आदमी परेशान हो गया है, लेकिन अभी भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे। लोगों को राहत देने के लिए बाबा बंशी वाले की कीतर्न मंडली द्वारा मीठे पानी की छबील लगाई है।
गर्मी का आलम यह है कि घरों में अब नल का पानी भी गर्म होने लगा है। ज्यादातर लोग टैंक में भरे पानी पर आश्रित हैं। इसी तरह सड़कों से गुजरने वाले लोगों के लिए भी ठंडा पानी नहीं मिल पाता। ऐसे लोगों की प्यास बुझाने व बारिश की कामना के साथ नगर में जवाहर गंज चैंक स्थित सागर भटनागर की दुकान के पास बाबा बंशी वाले की कीतर्न मंडली द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुमार फौजी, विकास, सागर भटनागर, आदेश नामदेव, अमरीश नामदेव लोकेश, विवेक सरदाना आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here