NIN Network

रियासी: देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह चल रहा था। पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे थे। 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ लेनी थी। तभी एक सूचना मिली की जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है।

इस बार रियासी में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना शिकार बनाया। ये सभी तीर्थ यात्री मां वैष्णो के भव्य दर्शन करने आए थे। हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 41 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

कल शाम शिवखोड़ी और रियासी के बीच क्या-क्या हुआ, यहां समझिए

  • कुछ श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
  • अक्सर वैष्णो देवी आने वाले यात्री यहां से 80 किमी दूर शिवखोड़ी धाम के भी दर्शन करने के लिए निकलते हैं।
  • ऐसा ही कुछ बीते दिन भी हुआ।
  • तीर्थयात्रियों ने आपस में मिलकर एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर की एक बस बुक की।
  • ये बस शिवखोड़ी से दर्शन करवाने के बाद श्रद्धालुओं को वापस कटरा छोड़ने वाली थी।
  • बस शिवखोड़ी से 4 बजे रवाना होने वाली थी लेकिन कुछ देरी की वजह से बस शाम 5.30 बजे शुरू हुई।
  • बस रांसू, पौनी, नंबल होते हुए रियासी पहुंची और कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई।
  • रियासी से कुछ ही दूरी के बाद आतंकियों ने सबसे पहले बस के ड्राइवर पर फायरिंग की।
  • ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस असंतुलित हो गई।
  • इसके बाद बस खाई में जा गिरी।
  • आतंकियों ने खाई में गिरे श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग की।
  • एक घायल ने बताया कि आतंकी ने लाल रंग का मफलर पहना हुआ था।
  • ऐसी जानकारी है कि आतंकी कुछ दिन से इस जगह पर रैकी भी कर रहे थे।
  • रियासी कहां है?

बीती शाम जिस जगह पर हमला हुआ, रियासी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी के पास स्थित है। रियासी नाम शहर के पुराने नाम “रसियाल” से लिया गया है। इसकी स्थापना आठवीं शताब्दी में भीम देव द्वारा की गई थी।

वैष्णो देवी से शिव खोड़ी कितनी दूर है?
शिव खोड़ी मां वैष्णो देवी मंदिर से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी स्थित है। शिवखोड़ी धाम में प्रतिदिन देशभर से आठ से दस हजार श्रद्धालु आते हैं। माता वैष्णो देवी माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटरा से शिवखोड़ी का रुख करते हैं।

राज्यपाल ने की मुआवजे की घोषणा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है। एक प्रवक्ता ने बताया कि एलजी ने घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मुआवजा को भी मंजूरी दी है।

Courtesy – Jagran

https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-reasi-terror-attack-on-devotees-between-shivkhodi-katra-route-know-every-detail-23735980.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *