Kapil Mishra exposes Atishi dharna): भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की जलमंत्री आतिशी मारलेना (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के धरने की पोल-पट्टी खोल कर रख दी है। कपिल शर्मा ने आतिशी के धरना स्थल का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें धरना स्थल खाली नजर आ रहा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने घड़ी को भी शूट किया है जिसमें सुबह के साढ़े दस बजे हैं।
फ्रॉड आतिशी का फ्रॉड अनशन चालू है pic.twitter.com/SkhDxCH6nr
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 22, 2024
आतिशी का कहना है कि वो अपना अनशन तभी समाप्त करेंगी जब हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानी दे देगा। कपिल मिश्रा ने दस्तावेजों के साथ उनके इस झूठ का भी पर्दाफाश किया है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं दे रहा। उन्होंने जो दस्तावेज सामने रखे हैं उनसे साफ है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से से अधिक पानी दे रहा है।
AAPtards are saying that Haryana is not giving water to Delhi.
These hypocrites don’t tell you that just last week, the Delhi govt went to the Supreme Court.
The Haryana govt presented documents in the SC & told that the amount of water Haryana was ordered to give to Delhi, it… https://t.co/hzfX6sYdwo pic.twitter.com/AHG1msnc0W
— That Marine Guy🇮🇳 (@thatmarineguy21) June 22, 2024
एक अन्य भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ने धरना स्थल पर बर्खास्त नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें स्वयंसेवक अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी को फ्रॉड बता रहे हैं।
जल संकट को लेकर आतिशी जिस जगह पर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही हैं, वहां AAP सरकार के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है
नौकरी की बहाली की मांग करते हुए, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक आतिशी के धरना स्थल पर पहुँच गए हैं।
प्रदर्शनकारी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ़ नारे लगा… pic.twitter.com/nAcYTXrJsZ
— Aditya Kumar Trivedi (@adityasvlogs) June 22, 2024
लोग अब आम आदमी पार्टी को लेकर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने तो यहां तक कहा कि विदेशी चंदे से बनी इस पार्टी का उद्देश्य ही अराजकता फैलाना है
विदेशी चंदे से बनी पार्टी की स्थापना भारत विरोध के लिए हुई है ,अराजकता फैलाना ही इस पार्टी का उद्देश्य है
— rajkumar tiwari (@rajkumarti45243) June 22, 2024
संपादकीय राय
आतिशी मारलेना को अनशन करने की जगह दिल्ली की जल व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए। परेशान लोग तो आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार ये समस्या हल ही नहीं करना चाहती क्योंकि उसे टैंकर माफिया से रोज करोड़ों रुपए की कमाई होती है।
इससे पहले मानसून दिल्ली पहुंचे, केंद्र सरकार को इस पूरे घोटाले की सीबीआई से जांच के आदेश देने चाहिए और दोषी मंत्रियों और नौकरशाहों को जेल भेजना चाहिए।
National International News Network (NIN Network)