सोशल मीडिया पर उड़ा आतिशी मारलेना के ‘अभिनय’ का मजाक

0
317

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मारलेना (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने दिल्ली के जल संकट से लोगों का ध्यान भटकाने और उसकी जिम्मेदारी हरियाणा पर डालने की गरज से आमरण अनशन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं देगा, वो अनशन नहीं तोड़ेंगी। जल्दी भी लोगों ने उनके अनशन का भंडाफोड़ कर दिया और पता लगा कि आतिशी तो अनशन स्थल पर सिर्फ फोटो खिंचवाने आती हैं।

भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने जब पूरे आंकड़ों और सबूतों के साथ सोशल मीडिया पर ये स्पष्ट किया कि हरियाणा तो दिल्ली को उसके हिस्से से कहीं अधिक पानी दे रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार अपने कुप्रबंधन और टैंकर माफिया से घालमेल के कारण दिल्ली वालों को पानी नहीं दे रही तो आतिशी को लगा कि ‘अनशन’ तो उनके गले की हड्डी बन गया है। इससे छुटकारा पाने के लिए आतिशी ने बीमारी का नाटक किया और खुद ही अनशन तोड़ दिया।

अब आतिशी की इस ड्रामेबाजी पर लोग चुटकियां ले रहे हैं। ‘पेट्रिऑट दुर्गेश’ कहते हैं – ‘कल आतिशी मार-लेना जी से मुलाकात हुई। वो कह रहीं थीं फिक्र की कोई बात नहीं, कभी कभी नौटंकी करनी पड़ी है, इस बार थोड़ी ज्यादा हो गई:

पूजा तिवारी कहती हैं – आतिशी आई सीयू में हैं पर हाथ में कैनुला नहीं दिख रहा:

आतिशी अस्पताल से व्हील चेयर पर निकलती हैं और कार में बैठने से पहले अचानक खड़ी हो जाती हैं। लोग पूछ रहे हैं अगर इतनी ही बीमार थीं तो अचानक खड़ी कैसे हो गईं:


‘पॉलिटिक्स पर चर्चा’ नामक एक्स अकाउंट ने आतिशी पर तंज करने हुए उनके अभिनय पर टिप्पणी की – “विमल पान मसाला अवार्ड लेवल परफॉरमेंस”:

National International News Network (NIN Network)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here