दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मारलेना (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने दिल्ली के जल संकट से लोगों का ध्यान भटकाने और उसकी जिम्मेदारी हरियाणा पर डालने की गरज से आमरण अनशन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं देगा, वो अनशन नहीं तोड़ेंगी। जल्दी भी लोगों ने उनके अनशन का भंडाफोड़ कर दिया और पता लगा कि आतिशी तो अनशन स्थल पर सिर्फ फोटो खिंचवाने आती हैं।
भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने जब पूरे आंकड़ों और सबूतों के साथ सोशल मीडिया पर ये स्पष्ट किया कि हरियाणा तो दिल्ली को उसके हिस्से से कहीं अधिक पानी दे रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार अपने कुप्रबंधन और टैंकर माफिया से घालमेल के कारण दिल्ली वालों को पानी नहीं दे रही तो आतिशी को लगा कि ‘अनशन’ तो उनके गले की हड्डी बन गया है। इससे छुटकारा पाने के लिए आतिशी ने बीमारी का नाटक किया और खुद ही अनशन तोड़ दिया।
अब आतिशी की इस ड्रामेबाजी पर लोग चुटकियां ले रहे हैं। ‘पेट्रिऑट दुर्गेश’ कहते हैं – ‘कल आतिशी मार-लेना जी से मुलाकात हुई। वो कह रहीं थीं फिक्र की कोई बात नहीं, कभी कभी नौटंकी करनी पड़ी है, इस बार थोड़ी ज्यादा हो गई:
कल Atishi मार-लेना जी से मुलाकात हुई,
वो कह रहीं फिक्र की कोई बात नहीं, कभी कभी नौटंकी करनी पड़ती है, बस इस बार थोड़ी ज़्यादा हो गई,
और वो कुछ कहना चाह रहीं थी, किंतु अन्य लोगों की वजह से बोल नहीं पाई किंतु मैं उनके अंदर की बात समझ गया,
वो ये कहना चाह रही थी, की कैसे भी मुझे… pic.twitter.com/Bpucc8iZUj
— Patriot Durgesh (@patriot_durgesh) June 27, 2024
पूजा तिवारी कहती हैं – आतिशी आई सीयू में हैं पर हाथ में कैनुला नहीं दिख रहा:
आदरणीय #Atishi बहन ICU में हैं किन्तु हाथ में कैनुला नहीं दिख रहा🤔
यह कैसा इलाज हो रहा है?
ना ड्रीप वाली बॉटलPara cardic monitor का भी सिर्फ शरीर दिख रहा है आत्मा कहीं और निकल चुकी है
इनके सामने तो फिल्म कलाकार भी फेल हैं भाई!
उधर #ArvindKejriwal जी के कांटों तो खून नहीं!! pic.twitter.com/gLDoqLuacj
— Puja Tiwari🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@pujatiwariBJP) June 26, 2024
आतिशी अस्पताल से व्हील चेयर पर निकलती हैं और कार में बैठने से पहले अचानक खड़ी हो जाती हैं। लोग पूछ रहे हैं अगर इतनी ही बीमार थीं तो अचानक खड़ी कैसे हो गईं:
ये क्या था 🤷 #Atishi #AamAadmiParty pic.twitter.com/NmWNz6zsPF
— ꜱᴀɴᴄʜɪᴛ (@sanchit_gs) June 27, 2024
‘पॉलिटिक्स पर चर्चा’ नामक एक्स अकाउंट ने आतिशी पर तंज करने हुए उनके अभिनय पर टिप्पणी की – “विमल पान मसाला अवार्ड लेवल परफॉरमेंस”:
Vimal pan masala award level performance 😹😹 pic.twitter.com/YrP6eFUSSk
— Politics Pe Charcha (@politicscharcha) June 27, 2024
National International News Network (NIN Network)