Team India की जीत के जश्न में डूबा बॉलीवुड, Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स ने रोहित शर्मा की टीम को दी भर-भर के बधाई

0
112

अक्सर देखा जाता है कि जब भी टीम इंडिया क्रिकेट के मैदान में कुछ भी अच्छा करती है तो उसकी जीत की खुशी में हिंदी सिनेमा की कई फिल्मी सितारे बढ़-चढ कर भाग लेते हैं। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड 2024 (ICC T20I World Cup 2024) के सेमी फाइनल मुकाबले में जैसे ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंग्लैंड की टीम को हराया, उसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शंस आने शुरू हो गए।

अजय देवगन (Ajay Devgn) सहित तमाम स्टार्स ने भारतीय टीम की इस खास जीत पर खुशी जाहिर की है और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाइयां भी दी हैं।

टीम इंडिया को सेलेब्स से मिली बधाई
वेस्ट इंडीज के गयाना क्रिकेट ग्राउंड पर देर रात भारत ने इग्लैंड को सेमी फाइनल मैच 68 रनों से मात देकर इस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां शनिवार को खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है।

भारतीय टीम की सेमी फाइनल जीत पर अभिनेता अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें रोहित शर्मा और उनकी टीम की शानदार तस्वीरें शामिल हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है-

अब ये दिखाने का वक्त आ गया है कि असफलता से हमारी वापसी तय है। इतिहास रचने से हम बस एक कदम पीछे हैं। आप सभी लड़कों ने शानदार खेल दिखाया। कप को घर वापस लाने का समय आ गया है।

अजय के अलावा एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर दिल से बधाई दी है।

ये सेलेब्स भी नहीं रहे पीछे
क्रिकेट के शौकीन माने जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना और वरुण धवन ने भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया है। सभी सेलेब्स भारत को फाइनल के लिए शुभकामनाएं और वेस्ट विसेज भी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here