NIN Network

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूरजपाल सिंह (नारायण साकार विश्व हरि) के सत्संग के बाद भगदड़ मचने के कारण 121 लोगों की हुई मौत के मामले में स्वयंभू बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने मायावती पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि बाबा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान से अराजकता फैलेगी। उन्‍हें अपना बयान वापस लेना होगा।

दरअसल, एसआईटी की जांच रिपोर्ट (Hathras SIT Report) सामने आने के बाद इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने एसआईटी रिपोर्ट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा- यूपी के हाथरस में सत्संग भगदड़ कांड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है।

भोले बाबा को लेकर मायावती ने कहा- इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा (Hathras Bhole Baba) की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण है। साथ ही, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास चर्चा का विषय है।

उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है, ताकि ऐसी घटनाओं का कभी पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *