क्या राहुल गांधी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं? छात्राओं के सवाल पर कांग्रेस नेता ने खुद ही दिया जवाब

0
47

राहुल गांधी ने श्रीनगर में कुछ छात्राओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्राओं ने उनसे शादी के लेकर सवाल पूछे। एक छात्रा ने पूछा कि आखिर वो कब शादी करने वाले हैं। वहीं शादी को लेकर उनका क्या प्लान है। इस सवाल का राहुल गांधी ने मुस्कुरात हुए जवाब दिया है। बता दें कि कई बार कांग्रेस सांसद से यह सवाल पूछा जा चुका है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Marriage) से कई बार अलग-अलग मंचों से सवाल पूछा गया है कि वो आखिर शादी कब करेंगे? इस सवाल का कभी भी कांग्रेस सांसद सीधा जवाब नहीं देते। राहुल गांधी से एक बार फिर ये सवाल पूछा गया है कि आखिर वो कब शादी करने वाले हैं।

छात्राओं ने राहुल से पूछा शादी को लेकर सवाल
राहुल गांधी ने श्रीनगर के कुछ छात्राओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एक छात्रा ने पूछा कि आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं? इस सवाल पर राहुल मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मैंने 20-30 वर्षों तक सवाल के दबाव को झेला है लेकिन यह अच्छी बात है।


इसी बीच एक अन्य छात्रा ने कहा कि क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं। इसपर राहुल गांधी ने कहा हां, हां, लेकिन मतलब है कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। छात्राओं ने राहुल गांधी से गुजारिश की कि वो जल्द शादी कर लें और उस कार्यक्रम में वो लोग भी आएंगी।

सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे। वो वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। राहुल ने छात्राओं से राजनीति, शिक्षा, रोजगार समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।

कई बार राहुल से लोग पूछ चुके हैं यह सवाल
बताते चलें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली संसदीय क्षेत्र में महाराजगंज स्थित ‘मेला मैदान’ में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद जनता ने राहुल से पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था‘‘अब जल्‍दी ही करनी पड़ेगी।’ वहीं, बिहार में भी उनसे यह सवाल पूछा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here