लद्दाख के दूर-दराज इलाकों के लोग विंटर टूरिज्म से उम्मीदें लगाए बैठे हैं। पर्यटन विभाग होम स्टे चलाने वालों को बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दे रहा है। लेह में प्रशिक्षण शिविर के बाद कारगिल के जंस्कार में होम स्टे संचालकों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। सर्दी के मौसम में लद्दाख के इलाके काफी खूबसूरत हो जाते हैं।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विंटर टूरिज्म से उम्मीदें लगाने वाले दूरदराज इलाकों के निवासी पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार हो रहे हैं।
पर्यटन विभाग इस समय लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में होम स्टे चलाने वाले लोगों को बेहतर तरीके से होम स्टे के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दे रहा है।
लेह में होम स्टे चलाने वालों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद पर्यटन विभाग ने कारगिल जिले के जंस्कार के दूरदराज पदम इलाके में होम स्टे चलाने वाले 30 लोगों को पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए जरूरी साजो सामान उपलब्ध करवाया।
पर्यटन को बढ़ावे देने पर फोकस
लेह में प्रशिक्षण शिविर के दौरान होम स्टे चलाने वालों को सिखाया गया है कि वे किस तरह से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाकर पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
लद्दाख पर्यटन विभाग की निदेशक कुंजस आंगमो का कहना है कि हम होम स्टे चलाने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे अपने कौशल का इस्तेमाल लद्दाख में पर्यटकों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए करें।
लद्दाख में प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहे कि पर्यटकों को उनसे क्या उम्मीदें रहती हैं व जिम्मेदार पर्यटन के लिए होम स्टे के संचालकों को क्या करना है।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विंटर टूरिज्म दिसंबर से लेकर फरवरी माह के अंत तक जोर पर होता है। इस समय लद्दाख में सर्दी जोर पकड़ रही है।
अगले सप्ताह जोजि ला व द्रास इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। लद्दाख के दूरदराज इलाकों में इस समय शुष्क ठंड पड़ रही है। लेह के न्योमा में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.7 डिग्री नीचे रिकॉर्ड हुआ है।
शून्य से नीचे जाने लगा है पारा
वहीं कारगिल जिले के जंस्कार के दूरदराज इलाके पदम में इसे समय न्यूनतम तापमान शून्य से करीब दस डिग्री नीचे तक पहुंचने लगा है। क्षेत्र में जंस्कार नदी जमने लगी है।
दिसंबर माह में कारगिल जिले में जंस्कार नदी पूरी तरह से जम जाने के बाद अगले वर्ष जनवरी माह में बर्फ से जमी नदी पर चादर ट्रैक शुरू हो जाएगा। ऐसे में देश, विदेश से पर्यटकों के जंस्कार व पदम पहुंचने से होम स्टे गुलजार हो जाएंगे।
बर्फ से जमें लद्दाख में सर्दियों के महीनों में चादर ट्रैक के साथ फ्रोजन पैंगांग दौड़ देश, विदेश के पर्यटकों को लद्दाख आने के लिए आकर्षित करते हैं।
‘लद्दाख में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं’
इसके साथ लेह व कारगिल के बर्फीले मैदानों में आइस हाकी, स्नो स्कीइंग, बर्फ से जमी सीधी चोटियों पर रॉक क्लाइंबिंग जैसे कई एडवेंचर खेल क्षेत्र के अत्याधिक ठंडे माहौल में गर्माहट लाते हैं।
लेह स्वायत्त पर्वतीय परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन का कहना है कि लद्दाख में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सर्दियों के महीनों में लद्दाख में अधिक से अधिक पर्यटक आकर क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा दें।
सरकार होम स्टे 2023 नीति के तहत इस समय दूरदराज इलाकों में लोगों को होम स्टे चलाने के लिए पूरा प्रोत्साहन दे रही है। हम पर्यटकों को दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस समय लद्दाख प्रशासन जोजि ला पास को खुला रखकर लद्दाख को शेष देश से सड़क मार्ग से जोड़े रखने के लिए पूरा जोर लगा रहा है।
लेकिन आने वाले समय में भारी बर्फबारी से जोजि ला को सड़क यातायात के लिए बंद करना होगा। ऐसे हालात में पर्यटक हवाई मार्ग से ही लेह व कारगिल में पहुंचेंगे। ऐसे हालात में पर्यटन विभाग कोशिश कर रहा है कि अधिक से अधिक पर्यटक लद्दाख आएं।