गुजरात के अहमदाबाद से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सड़क हादसे में नबीरा नाम के एक शख्स ने अहमदाबाद में अंबली-बोपल रोड पर 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है नबीरा नशे में था,वो लगातार सिगरेट के कश लगा रहा था, स्थानीय लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस बेलगाम वाहन चालकों को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। खबरें हैं कि नबीरा का अहमदाबाद के अंबली-बोपल रोड पर एक्सीडेंट हो गया है। शख्स नबीरो लग्जरी कार लेकर जा रहा था, इस दौरान उसने चार-पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग नबीरा के पास पहुंचे और उन्हें टक्कर मारने वाले शख्स की जमकर पिटाई की।
कैसा हुआ हादसा?
घटना की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह इस्कॉन से भोपाल जाने वाले आंबली-भोपाल रोड पर हुआ। एक नबीरो लग्जरी कार लेकर निकला था और टाटा शोरूम के पास चार-पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी।
हादसे की शिकार महिला के मुताबिक, वह ऑफिस जा रही थी तभी ऑडी कार के ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी और वो गिर गई। बता दें कि घटना के वक्त ड्राइवर नशे में था, वहीं हादसे के बाद वह कार में बैठकर सिगरेट पीने लगा उसने दोबारा कार चलाई और टाटा मोटर्स शोरूम के पास अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।