गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। नियमित ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दो पायलट समेत तीन की मौत
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। आईसीजी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे। इस घटना में तीनों की मौत हो गई है।
तकनीकी खराबी के कारण हादसा
उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण विमान क्रैश हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Gujarat: A helicopter crash at Porbandar airport caused a devastating explosion.
ICG officials confirm that all three onboard, including two pilots, have lost their lives. pic.twitter.com/dMAHuS1jOp
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 5, 2025
Agencies