NIN Network

पीट हेगसेथ अमेरिका के नए रक्षा मंत्री बन गए हैं। अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए चुने गए पीट को काफी मुश्किल से मंजूरी मिली है।

दरअसल, पीट पर महिला उत्पीड़न तक का आरोप है, यही वजह है कि उनके खिलाफ उनकी पार्टी के ही सांसद थे।

जे डी वेंस के टाईब्रेकर वोट से जीते

शनिवार को सीनेट में रक्षा सचिव (US Defense Minister) चुनने के लिए वोटिंग हुई, जहां उपराष्ट्रपति जे डी वेंस द्वारा एक टाईब्रेकर वोट डाले जाने के बाद पीट हेगसेथ के नाम की पुष्टि हुई।

रिपब्लिकन सीनेटरों ने भी खिलाफ की वोटिंग

  • आमतौर पर जिस सदस्य को राष्ट्रपति नामित करते हैं, वो बड़े अंतर से सीनेट में समर्थन पाते हैं, लेकिन पीट के विरोध में उनकी पार्टी के ही सांसद खड़े थे।
  • पीट के नाम पर विवाद मच गया था। 100 सदस्यीय सीनेट में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के 53 सदस्य हैं।
  • वोटिंग के दौरान 50-50 वोट बराबर होने के साथ, वेंस ने अपने दुर्लभ वोट का इस्तेमाल कर पीट को जीताया। चुनाव में सभी 47 डेमोक्रेट ने फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट हेगसेथ के खिलाफ मतदान किया।
  • वहीं, तीन रिपब्लिकन सीनेटरों सुसान कोलिन्स, लिसा मुर्कोव्स्की और मिच मैककोनेल ने भी उनके खिलाफ मतदान किया।

विवादों में रहे हैं पीट

हेगसेथ काफी विवाद में रहे हैं। उनपर यौन उत्पीड़न, शराब के आदि होने और दिग्गजों के चैरिटी के वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लग चुके हैं। हालांकि, पीट इसे नकारते रहे हैं। दरअसल, ट्रंप के पीट को नामित करने के फैसले का इस कारण भी विरोध हुआ क्योंकि पीट हेगसेथ को अनुभव की कमी है और उनके खिलाफ आरोप लगे हैं।
Agencies 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *