NIN Network

(Ramayana box office Collection): पौराणिक कथा रामायण पर आपने कई फिल्में और शोज देखे होंगे, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाने में कामयाब होती हैं। 80 के दशक में रामानंद सागर के शो रामायण को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। 

इसके बाद साल 1992 में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम (Ramayana : The Legend of Prince Rama) को भी लोगों ने वैसा ही प्यार दिया था। कई सालों के इंतजार के बाद इसे एक भारत में रिलीज का मौका मिला है जिसके लिए फिल्म की टीम से लेकर फैंस तक में खूब एक्साइटमेंट देखने को मिली थी। 

दूसरे दिन कितना हुआ फिल्म का कारोबार?

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ को लगभग 32 साल बाद फिर से रिलीज किया गया है और आते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है। पहले दिन करीब 40 लाख रुपये से ओपनिंग करने वाले माइथोलॉजिकल ड्रामा ने दूसरे दिन 85 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है। कमाई के आंकड़ों से देखें तो काफी अच्छा उछाल है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें समय के साथ बदलाव देखने को मिल सकता है।

रिपब्लिक डे और रविवार का फायदा उठा हुए कलेक्शन का उछाल ये बताता है कि फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। दोनों के कलेक्शन को मिलाया जाए तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने 1.25 करोड़ की कमाई कर डाली है। 

 

Photo Credit- Sacnilk

जापानी फिल्ममेकर ने किया था निर्माण

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की बात करें तो ये दुनिया की पहली एनिमेटेड फिल्म थी, जिसमें भगवान राम को एनिमेटेड वर्जन में दिखाया गया हो। सबसे खास बात यह है कि इस पौराणिक फिल्म का निर्माण किसी भारतीय द्वारा नहीं बल्कि एक जापानी फिल्ममेकर यूगो साको (Yugo Sako) ने किया था। 1983 के दशक में वह भारत आए थे और भगवान राम पर बनी एक डॉक्युमेंट्री में काम कर रहे थे, तभी उनमें रामायण में दिलचस्पी बढ़ी और उन्होंने इस पर फिल्म का ख्याल मन में लाया।

राम मोहन जो फिल्म के निर्देशक भी हैं को भारत में एनिमेशन को शुरू करने का क्रेडिट जाता है। उन्होंने कार्टून फिल्म्स यूनिट से अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अपने एनिमेशन स्किल्स से लोगों को हैरान किया है। उन्होंने नेशनल अवॉर्ड समेत कई खिताब भी अपने नाम किए हैं।
Agencies 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *