NIN Network

नई दिल्ली (Sky Force box office): अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के लिए शानदार शुरुआत करवाई। फिल्म 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से इसने अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई है।

वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से किया है डेब्यू
स्काई फोर्स अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हो सकती है क्योंकि काफी लंबे अरसे बाद उनकी किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछला साल उनके लिए कोई खास नहीं रहा। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया। फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी हुई।

कितना रहा फिल्म के आंठवे दिन का कलेक्शन?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग ली। वहीं अगले दिन शनिवार पड़ने से मेकर्स को इसका भरपूर फायदा मिला। फिल्म के कलेक्शन में खास बढ़ोतरी हुई और इसका कलेक्शन 22 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया। वीक डे में थोड़ी गिरावट जरूर आई

लेकिन फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।
इस हिसाब से पहले हफ्ते फिल्म का कुल कलेक्शन 86.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंडस के मुताबिक फिल्म 1.91 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

पहला दिन 12.25 करोड़
दूसरा दिन 22 करोड़
तीसरा दिन 28 करोड़
चौथा दिन 7 करोड़
पांचवा दिन 5.75 करोड़
छठवां दिन 6 करोड़
सातवां दिन 5.5 करोड़
पहले हफ्ता 86.5 करोड़
आठवां दिन 1.91 करोड़*
कुल 88.41 करोड़

 

फिल्म के कलेक्शन को देखकर ये साफ नजर आ रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी ने किया है। फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये के आसपास है और इस हिसाब से फिल्म ने आधी कमाई कर ली है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर निम्रत कौर और सारा अली खान नजर आए।

Courtesy: Jagran
https://www.jagran.com/entertainment/box-office-sky-force-box-office-collection-day-8-akshay-kumar-film-collects-collects-88-crore-on-friday-can-reach-100-crore-this-weekend-23876455.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *