NIN Network

गाजियाबाद/नोएडा। गाजियाबाद और नोएडा में एक पर एक फ्री शराब की बोतल खरीदने के लिए वाइन शॉप पर लाइनें लग रही हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर शराब की दुकानों पर एक पर एक फ्री बोतल क्यों दी जा रही है?

31 मार्च के बाद शराब का जब्त होगा स्टाक
दरअसल मार्च महीना समाप्त होने की ओर अग्रसर है। ऐसे में गाजियाबाद के शराब ठेकेदारों के यहां काफी मात्रा में स्टाक बचा है। 31 मार्च तक बिक्री न होने पर माल को आबकारी विभाग जब्त कर लेगा। इससे पहले सभी ने शराब के शौकीनों के लिए ऑफर खोलना शुरू कर दिया है।

सेक्टर 18 स्थित दुकान से शराब खरीदकर ले जाता व्यक्ति।
उधर, नोएडा के सेक्टर-18 की एक शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दुकान पर एक पर एक फ्री शराब की बोतल खरीदने को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है।

शराब के शौकीनों की लग रही भीड़
इसी क्रम में कहीं एक पर एक देशी तो कहीं विदेशी और किसी ठेके पर बीयर फ्री ऑफर आरंभ हो गया है, जिसको लेने के लिए शौकीनों की भीड़ उमड़ने लगी है। शराब हो या बीयर एक बोतल पर एक बोतल फ्री ऑफर ने शौकीनों के बीच खरीदारी की होड़ लगा दी है।

वित्तीय सत्र 2024-25 का स्टाक खत्म करने में जुटे ठेकेदारों ने यह आकर्षक छूट शुरू की, जिसके चलते शराब की दुकानों के सामने कतारें लग गईं। आरडीसी राजनगर से लेकर शहर के अधिकांश ठेके, मॉडल शॉप पर भीड़ देखी जा रही है। ठेकेदार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में पुराना स्टाक खत्म करने के लिए छूट की रणनीति पर उतर आए।


क्यों में मिल रहा एक पर एक बोतल फ्री ऑफर?
आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी गाजियाबाद जिले में करीब ढ़ाई करोड़ रुपये का रिवेन्यू बाकी है। बता दें कि जिले में प्रतिदिन करीब चार करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री है।

ठेकेदार बाकी बचे स्टाक को जल्द से जल्द खत्म करने में जुटे हैं। आरडीसी में आफर के तहत बीयर लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि यह ऑफर बार-बार नहीं आएगा। इसलिए खरीदने के लिए आए हैं।

कई ब्रांड की बिकी पेटी की पेटी
जानकारों की मानें तो रायल स्टैग, वोदका समेत कई ब्रांड की मांग ज्यादा रही। लोग पेटी की पेटी खरीदकर ले गए। खरीदारी करने वाले लोग शहर में शराब की दुकानों पर उमड़ पड़े।

उधर, नोएडा के सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर, सोहरखा गांव समेत जिलेभर की कई शराब की दुकानों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई।

लोगों के बीच शराब पर छूट चर्चा का विषय बनी रही। पूर्व में दिल्ली में इस तरह का ऑफर होना सामने आया था, जो देश भर में चर्चा का विषय बना था। इस तरह शराब बिक्री को लेकर कई आरोप भी लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *