भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क करके तुरंत कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल को गंभीर को धमकी भरे ई-मेल मिले। एक ई-मेल दोपहर के समय और दूसरा शाम को आया। दोनों में आईकिलयू संदेश लिखा था।
नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है।
इसके बाद गौतम गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और मध्य दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया।
बता दें कि गौतम गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।