पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पहलगाम हमले में शामिल 5 आतंकियों की पहचान हो गई है जिसमें 3 पाकिस्तानी और 2 कश्मीरी शामिल हैं। सेना ने पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं। सेना के जवान आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में शामिल 5 आतंकियों की पहचान हो गई है, जिसमें 3 पाकिस्तानी और 2 कश्मीरी नागरिक शामिल है। बांडीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े हैं। फिलहाल भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुंछ में पुलिस और SOG का ज्वाइंट ऑपरेशन
गुरुवार को भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir News) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस और एसओजी के जवान जंगलों और पहाड़ों पर आतंकियों को ढूंढ रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 5 आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने का भी एलान किया गया है। बता दें कि उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है। वहीं, जम्मू प्रांत में जिला ऊधमपुर के अंतर्गत बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
#WATCH | Indian Army has launched a joint search operation with the Special Operations Group (SOG) of Jammu and Kashmir Police in Poonch’s Lasana forest area to nab terrorists
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/cdopHYdpZa
— ANI (@ANI) April 24, 2025
कोकरनाग में आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा
अनंतनाग जिले (Anantnag Encounter) के कोकरनाग में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों में एक मुठभेड़ हुई। अलबतता, देर रात गए तक इसमें किसी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कोकरनाग के पास टंगमर्ग गांव में आतकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया है। बाहरी छोर पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया।
आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। दोनों तरफ से करीब 20 मिनट तक गोलियां चलीं। सूत्रों ने बताया कि जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है, वह इलाका जंगल के साथ सटा हुआ है। वहां एक बाग भी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि आतंकी भाग न सकें।