अजित पवार ने दी शरद पवार को मात, शिंदे सरकार में बने उपमुख्यमंत्री, तोड़ा कई विधायकों को

0
54

महाराष्ट्र की राजनीति में फिर भूकंप आ गया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने फिर पार्टी तोड़ने की कोशिश की है। अजित अपने समर्थक 30 विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं। अजित महाराष्ट्र सरकार में शामिल होकर मंत्री बन सकते हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी बागी तेवर दिखाए हैं।

अजित ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, छगन भुजबल भी मंत्री

अजित पवार को राज्यपाल ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ दिलाई है। वहीं, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित पवार ने विपक्ष के नेता पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल रमेश बैस को सौंप दिया है।

दूसरी ओर एनसीपी विधायक संजय बनसोडे भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। धनंजय मुंडे भी मंत्री बन सकते हैं। एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ के साथ डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल भी मंत्री बन सकते हैं।

एनसीपी के 9 विधायक बन सकते हैं मंत्री
अजित पवार समेत एनसीपी के 9 विधायक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार के पास अब तक 30 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र है।

Agencies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here