भारत के जी 20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में की जाएगी। इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 जुलाई को किया जाना है। भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के स्वामित्व वाली साइट के पुनर्विकास की जिम्मेदारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को दी गई थी।
Delhi | The redeveloped ITPO complex, which will host India’s G20 Leaders meetings will be inaugurated on 26th July. pic.twitter.com/GPlsKo1jD4
— ANI (@ANI) July 23, 2023
Agencies